What is IRCTC Website? – आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in है | आज शाम 4 बजे से यानी 11 मई से भारतीय रेलवे फिर से रेलवे की सेवा शुरू करने जा है | हम आपको बताएंगे को नई दिल्ली से 15 शहरों के बीच 12 मई 2020 को जाने वाली ट्रेनों का टिकट बुक (रिजर्वेशन) कैसे करें? (How to book ticket from IRCTC website or app)
बता दें कि आज से शुरू होगी रेलवे में टिकट बुकिंग और कल से रेलवे ने 15 ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है | 12 मई 2020 से कुछ रूट पर पैसेंजर ट्रेनें दौड़ेगी | भारतीय रेलवे ने 15 ट्रेन की लिस्ट (सूची) जारी कर दी है | इंडियन रेलवे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में जानकारी दी की नई दिल्ली से अलग अलग 15 शहरों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी |
क्या है आईआरसीटीसी IRCTC (रेलवे) की ऑफिशियल वेबसाइट?
भारतीय रेलवे की ऑफिशियल पोर्टल (आईआरसीटीसी) www.irctc.co.in है | लॉक डाउन की वजह से रेलवे ने इस वेबसाइट पर बुकिंग बंद कर दी थी | अब यात्री स्पेशल ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा |
IRCTC की वेबसाइट से कैसे बुक करें ट्रेन टिकट ?
12 मई 2020 से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है और इन स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग क्या है वो नीचे दी गई लिस्ट में देख सकते है| मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करने की पूरी प्रोसेस इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे | स्पेशल ट्रेनों का टिकट केवल ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है |
12 मई को चलने वाली ट्रेनों का टिकट अपने मोबाइल से बुक करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा | अगर आपका आईआरसीटीसी पर अकाउंट है तो आप उस लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से लॉगिन कर सकते है | अगर नहीं है तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकत है | अकाउंट बनाने के लिए आपको ईमेल आईडी (Email) और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है | साइन अप लिंक या create New account लिंक पर क्लिक करना होगा | यह लिंक आपको आईआरसीटीसी को ऑफिशियल वेबसाइट के होने पेज पर मिलेगी |
I am Rohit, the owner of this website. I have completed Mass Communication degree from Kannur University, I have has 9+ years of work experience in the education industry. I love traveling, cooking, and watching movies.
New Delhi to Samastipur Bihar Jana hai
Bikapur post Nayepur Chaumuhani dist Varanasi pin 221207
Bikapur post Nayepur Chaumuhani dist Varanasi pin 221207
Request sir
Bhopal to gaya bihar jana hai may famley 5 log hai mo 7898552548
Mujhe dibrugarh se patna jana hao