Download (डाउनलोड) Jharkhand Corona Sahayata App for Rs 1000/- as corona help at https://covid19help.jharkhand.gov.in. Jharkhand Government has announced to give 2000 rupees assistance to people trapped outside of Jharkhand state due to lockdown. people of Jharkhand trapped outside due to lockdown need to download the Jharkhand corona Sahayata App to get the benefit of Rs 1000/-. All the necessary information like- registration process, downloading process, payment status, eligibility criteria has been provided below.
“कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लोखड़ौन की स्तिथि में है ऐसे में झारखण्ड के मुक्यमंत्री “हेमंत सोरेन” ने राज्य के बहार lockdown के कारण फंसे लाखों श्रमिकों की सहायता हेतु मोबाइल अप्प लांच किया है। एप्प के माध्यम से श्रमिकों तक एक सप्ताह में सहायता राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है। एप्प को को www.covid19help.jharkhand.gov.in की मदद से डाउनलोड क्र सकते है। “
Jharkhand corona Sahayata App download link
सभी श्रमिक जो lockdown की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे हुए है वो सभी श्रमिक Jharkhand corona Sahayata App की मदद से 2000 रुपए की सहायता प्राप्त क्र सकतें है। एप्प झाखंड गवर्नमेंट की वेबसाइट https://covid19help.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। निचे निर्देशों को फॉलो करते हुए रजिस्टर क्र सकतें हैं। अपने बारे 22 /04 /2020 तक उपलब्ध कराये।
Eligibility(पात्रता) for Rs-2000
Under this scheme, only people of Jharkhand state who migrated to another city in search of employment are eligible to get corona shunyata yojana assistance. people from another state who are stuck in Jharkhand state are not eligible for this scheme.
Check Also- shramik special train list 2020
Document required or other Instruction
- Aadhar card of the applicant
- bank account number whose branch should be at Jharkhand state
वेरिफिकेशन के बाद 1000 रुपए की सहायता राशि सीधे आपके कहते में पहुँच जाएगी। इसकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करें।
How to download & register through Jharkhand corona Sahayata App online?
=> मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- https://covid19help.jharkhand.gov.in पर जाएँ। उसके बाद मोबाइल एप्प की लिंक पर क्लिक करें।
=> एप्प मोबाइल पे सफलता पूर्वक इनस्टॉल होने के बाद अप्प को ओपन करें।
=> एप्प ओपन होने के बाद आपको निचे दिए गयी देगी। उसके बाद पंजीकरण के लिए आगे बड़े लिंक पर क्लिक करें।
=> आधार सत्यापन के पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर, ग्राम पंचायत , भूखंड की जानकारु भरनी होगी। .
=> पंजीकरण स्क्रीन पे बैंक डिटेल्स -बैंक का नाम ,IFSC number, शाखा आधी की जानकारी देनी पड़ेगी। तथा आपको डॉक्युमनेट अपलोड करने होंगे।
=> घोषणा स्क्रीन पर आपको सहमत पर टिक करके पुष्टि पर क्लिक करना होगा।
=> आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक सबमिट हो चूका है। का मैसेज प्राप्त होगा।
और चेक करें ऑफिसियल इंस्ट्रक्शन – https://covid19help.jharkhand.gov.in/images/jharkhandcovid19.pdf
How to check the Application status(आवेदन की स्तिथि ) online?
- go to official website- https://covid19help.jharkhand.gov.in/
- after scrolling down , click on the Application status.
3. to know the status , please fill the below details
4. click on the क्लिक करें button & check the status
NOTE- for any queries please contact the below details or helpline numbers.
Helpline No : 0651-2490037,2490052 ,2490055 ,2490058 ,2490083 ,2490092 ,2490104 ,2490125 ,2490127 ,2490128 पर संपर्क करें अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://jharkhand.gov.in/ पर संपर्क करें |
ऑफिसियल लिंक | https://covid19help.jharkhand.gov.in/ |
स्टेटस चेक करने की लिंक | https://covid19help.jharkhand.gov.in/frmstatus.aspx |
SEE ALSO- Bihar Ration Card list 2020
Hello sir
I’m basant kr pandey
Mujhe sahayata rashi abhi tak nahi Mila hai
Deta secussfull huya to bhi
Pls sir send me sahayata amount
Thanks