आईआरसीटीसी (IRCTC) का अकाउंट कैसे बनाएं – अगर आप की वेबसाइट या रेल कनेक्ट ऐप से ऑनलाइन टिकट को बुक करना चाहते है तो उसके लिए को आईडी बहुत ही जरूरी है | 54 दिनों के लॉक डाउन के लंबे समय के बाद एक बार फिर से भारतीय रेलवे फिर से पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है | इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा 12 मई को 15 ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से दूसरे राज्यों के अलग अलग शहरों के लिए चलाई जानी है | सरकार ने बताया को इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन की जाएगी | ट्रेन के एजेंट द्वारा बुक कराया गया टिकट मान्य नहीं होगा |
मोबाइल से ट्रेन का टिकट बुक करना बहुत ही आसान है | अपने मोबाइल में आपको आईआरसीटीसी का रेल कनेक्ट ऐप डाउनलोड करना होगा| और वही लोग टिकट को ऑनलाइन बुक कर सकते है जिनके पास आईआरसीटीसी (IRCTC) का अकाउंट (यूजर आईडी) होगा| मैं रोहित आपको बताऊंगा कि आईआरसीटीसी में अकाउंट कैसे बनाए ?
क्या है आईआरसीटीसी (IRCTC) यूजर आईडी ? (What is IRCTC User I’d?)
आईआरसीटीसी यूजर आईडी (User Name), एक उपयोगकर्ता की पहचान है | जिसके जरिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना अकाउंट की जानकारी देख सकते है |
किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए अकाउंट बनाना होता है | वैसे ही आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए अकाउंट बनाना होगा उसके उपरांत आपको यूजर आईडी बनाने का विकल्प मिलेगा | अगर अपना नाम रोहित है तो आप (rohit1995) नाम से अपनी आईडी बना सकते है | अगर ये उपलब्ध होगा तो आपको ये यूजर आईडी मिल जाएगा | अगर नहीं मिला तो कोई और नाम लिखकर दोबारा प्रयास करें|
कैसे बनाएं IRCTC का अकाउंट ?
IRCTC का अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है | आईआरसीटीसी का अकाउंट बनाने के लिए वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होती है | नीचे दिए गए चरण को फ़ॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है |
- अगर आप नए है तो सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। यदि आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो नीचे दी यही डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करे।
- लिंक पर क्लिक करने के रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा | अब अपना यूजर नेम (७७) डालें| अब अपना पासवर्ड डालें | फिर वही पासवर्ड दोबारा डालकर कन्फर्म के दे |
- अब सिक्योरिटी क्वेश्चन से प्रश्न को चुने और उसका उत्तर दिए गए बॉक्स में भरे | भाषा का भी चयन करें |
- अब पर्सनल डिटेल्स में अपना नाम डाले |
- लिंग की जानकारी दे | आप स्त्री है या पुरुष है या फिर ट्रांसजेंडर
- इसके बाद अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, घर का पता की जानकारी दे |
- ऊपर दी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा |
- बॉक्स में ओटीपी डालकर सबमिट करना होगा | और आपका आईआरसीटीसी में अकाउंट बन जाएगा |
- दी गई ईमेल आईडी पर लॉगिन करने की जानकारी भेज दी जाएगी |
- अब आप यूजर नेम और पासवर्ड के माध्यम से www.irctc.co.in या रेल कनेक्ट एप में लॉगिन करके टिकट बुक कर सकेंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट – www.irctc.co.in
I am Rohit, the owner of this website. I have completed Mass Communication degree from Kannur University, I have has 9+ years of work experience in the education industry. I love traveling, cooking, and watching movies.
Ticket booking
सर जिसके पास पैसे नहीं है वह घर नहीं जा सकता है
8968522082